खाद्य विभाग की छापेमार कार्रवाई में 3.97 लाख की मिलावटी मसूर दाल जब्त

बलिया। दीपावली एवं छठ पर्व को देखते हुए सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय डॉ वेद प्रकाश मिश्र एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 3 लाख 97 हजार 776 रुपये के मसूर के दाल को जब्त किया है। खाद्य विभाग की यह कार्यवाही होली के त्यौहार पर मिलावटखोर सक्रिय ना हो सके इसके लिए की जा रही है।

मानव स्वास्थ्य के लिये हानिकारक रंगीन मसूर दाल के विक्रय की पुष्टि होने पर गुरुवार को सहायक आयुक्त खाद्य आजमगढ मण्डल आजमगढ़ वीके पाण्डेय के निर्देश पर सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल ने चमनसिंह बागरोड पर दाल के दो थोक विक्रेताओं के प्रतिष्ठान पर छापामारी कार्यवाही की। इसमे मसूर दाल दो नमूनें जाँच हेतु संग्रहीत किये गये साथ ही 5366 कि०ग्रा० जिसकी कीमत 397776 रुपये है को जब्त कर उपस्थित खाद्य कारोबारकर्ता के अभिरक्षा में दिया गया।

 

इसके बाद छापेमार दल नया चौक जापलिनगंज पहुंची। यहां मिठाई के दो प्रतिष्ठानों से छेना की रंगीन मिठाई, नारियल का बुरादा, खोया एवं पनीर के चार नमूने संग्रहित किये। सभी 6 नमूनों को जॉच के लिये प्रयोगशाला भेज दिया गया।
सहायक आयुक्त खाद्य आजमगढ मण्डल आजमगढ ने बताया कि दीपावली व छठ पर्व को देखते हुये विभाग सक्रियता से मिलावटखोरों पर लगाम लगायेगा तथा आमजनमानस को शुद्ध एवं स्वच्छ खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु लगातार छापामार कार्यवाही होती रहेगी। खाद्य विभाग की कार्यवाही के समय व्यापारी नेता अरविन्द गांधी, राजेश गुप्ता, एस आई अमरजीत यादव थे।

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE