पीस कमेटी की बैठक में बोले थाना प्रभारी, दुबहर, वरावफात का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं

In the Peace Committee meeting, the police station in-charge said that the festival of Dubhar Varavfat should be celebrated peacefully.
पीस कमेटी की बैठक में बोले थाना प्रभारी, दुबहर, वरावफात का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं

दुबहर, बलिया. ईद मिलादुन्नबी वारावफात के मद्देनजर दुबहर थाने पर सोमवार की शाम पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई .

बैठक में क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों तथा गांव से आए हुए मुस्लिम बंधुओ से प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की तथा किन-किन मस्जिदों से जुलूस निकलेगा उसके विषय में जानकारी ली.

साथ ही उन्होंने मुस्लिम बंधुओ से इस त्यौहार पर आने वाली समस्याओं के बारे में भी पूछा लेकिन कही भी कोई समस्या नही है ऐसी जानकारी उपस्थित लोगो ने दी.

प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा ने सभी लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की. इस मौके पर मुख्य रूप से हदीस अंसारी, मोहम्मद अली जैनुल, ओबेदिन मोहम्मद जहूर, असगर अली, मोहम्मद कैश मौलाना उमर आजाद सहित कई मीडियाकर्मी भी उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’