दुर्जनपुर गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में 2 लोगों के रिहायशी मड़हे खाक, लाखों का नुकसान

बैरिया, बलिया. क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव में सोमवार की रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक लगी आग में 2 लोगों के रिहाई मड़हे, उसमें रखें लाखों रुपए मूल्य के खाद्यान्न, कपड़े लत्ते, नकदी सहित सब कुछ जलकर राख हो गया।

उल्लेखनीय है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से राजपति वर्मा के घर में अचानक आग लग गई। घर के लोग कुछ समझ पाते इसके पहले आग की तेज लपटें उठने लगी। घर के लोग बच्चों सहित किसी तरह भागकर अपनी जान बचाए। घर से कुछ भी सामान नहीं निकाल पाए। आग के लपटों के चपेट में जवाहर गोंड़ का भी रिहाई मड़ाहा आ गया और उनका भी सब कुछ जलकर खाक हो गया। बक्से में रखे 5000 रूपये नकद, साइकिल, कपड़े बिस्तर,मोबाइल खाद्यान्न सब कुछ खाक में तब्दील हो गया।

सूचना के बावजूद फायर ब्रिगेड दस्ता मौके पर नहीं पहुंच पाया। गांव के लोग किसी तरह से आग पर काबू पाए। किंतु तब तक कुछ भी सुरक्षित नहीं बचा। समाचार लिखे जाने तक क्षेत्रीय लेखपाल मनोज कुमार मौके पर कर मंगलवार को दोपहर बाद पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया। दोनों अग्नि पीड़ितों को किसी तरह की सहायता प्राप्त नहीं हुई थी नहीं पहुंचा है।

(बैरिया संवाददाता वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’