रेवती (बलिया)। नेहरू युवा केन्द्र बलिया के तत्वावधान में रेवती ब्लाक के हंड़िहां कला गांव में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
गुरूवार को प्रतियोगिता के फाइनल मैच फ़ुटबाल में हड़िहां कला और कबड्डी में सहतवार ने शील्ड पर कब्जा जमाया.
200 मीटर की दौड़ सत्येंद्र साह प्रथम व सत्येन्द्र गोंड द्वितीय स्थान पाये. स्लो साइकिल रेस में पंकज प्रथम नीरज द्वितीय व तृतीय अभिषेक हुए. कार्यक्रम के अध्यक्ष दिलीप सिंह व विशिष्ठ अतिथि सुशिल सिंह तथा मैच रेफरी विजय सिंह रहे.
इस अवसर पर जिला युवा समन्यवयक निहाल सिंह उपस्थित रहे. सञ्चालन मुन्ना मिश्रा ने किया. विजेता टीम को शील्ड और मैडल तथा सर्टिफिकेट दिया गया. कार्यक्रम में एनवीटी प्रशांत मिश्र, राजू, शिवम्, बादल , सत्येंद्र आदि युवा उपस्थित रहे. कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अंकु गुप्त ने किया.