शाम होते ही पुलिस वसूली व उचक्के मोबाइल छीनने में लग जाते है

हाईवे पर मठ जोगिन्दर गिरि से टोला शिवनराय के आगे तक रोज हो रही मोबाइल की छिनैती

बैरिया(बलिया)। थाना क्षेत्र के बैरिया-मांझी मार्ग पर अवध पेट्रोल पम्प से बैरिया तक के बीच शाम होते ही मोबाईल चोर अपने अपने निशाना साधने की युक्ति लगाने लगते है. मोटरसाइकिल पर सवार जो भी व्यक्ति मोबाइल से बात करते दिख गया उसका मोबाइल छीन फरार हो जाते है. इस तरह की कई घटनाओं के बावजूद पुलिस मूकदर्शक बनी है. क्षेत्र के अवध पेट्रोल पम्प से बैरिया के बीच क्षेत्र के मठ योगेंद्र गिरी चट्टी के समीप ही सटे नई बस्ती निवासी सन्तोष चौधरी का मोबाइल छीना गया. धतुरी टोला निवासी विनोद साह का मोबाइल छीन लिया गया. रविवार को इब्राहिमाबाद गांव निवासी राकेश कुमार सिंह अपने गांव से मठ योगेंद्र गिरी चट्टी पर कोई सामान लेने आ रहे थे कि चट्टी के समीप स्थित सरकारी शराब की दुकान पर एक बाइक पर सवार तीन लोग राकेश से शराब की दुकान के समीप रिवाल्वर सटा कर मोबाइल छीन लिये और भागने लगे तो तब राजेश की निगाह बाइक के नम्बर पर पड़ी और नम्बर नोट कर पुलिस को तहरीर देते हुए उस नम्बर का भी जिक्र किया. लेकिन पुलिस के तरफ से कोई कार्यवाही नही हुई. बीते बुधवार की शाम बलराम सिंह के डेरा के समीप सिवान के असनहीँ गाव निवासी अरविंद गुप्ता का मोबाइल छीनकर लफंगे फरार हो गए. शाम के समय पुलिस अपने वसूली के व उचक्के मोबाइल छीनने के फिराक में लग जाते हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’