![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बैरिया (बलिया)। किसान सेवा केन्द्र मधुबनी के अतिथि हाल में युवा तुर्क पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की 10वीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनायी गयी. काफी की संख्या में पहुचे लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर के चित्र पर मल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला.
वरिष्ठ सपा नेता अरविंद सिंह सेंगर ने कहा कि आज के दौर में जब भारत की राजनीति भटकाव की राह पर बढ़ चली है, ऐसे में चन्द्रशेखर जी जैसे नेता की याद हर आम आदमी को आ रही है. हम उनके पदचिन्हों पर कुछ कदम भी चल सकें. यही सबसे बडी श्रद्धांजलि होगी. वक्ताओं ने कहा कि जब भी देश में राजनीतिक अस्थिरता पैदा होगी. वैसे समय मे चन्द्रशेखर को कभी भी भुलाया नहीं जा सकेगा.
इस मौके पर बलिया के विकास व देश के राजनीतिक के क्षेत्र में किये गए योगदान पर भी वक्ताओं ने अपना विचार रखे. उक्त मौके पर सपा के वरिष्ठ नेता अरविन्द सिंह सेंगर, अजय सिंह, पूर्व प्रधान विनोद सिंह, धनंजय सिंह, निर्भय सिंह गहलौत, हरेराम यादव, मनोज यादव, रामचन्द्र यादव, भुअर सिंह आदि काफी संख्या मे लोग उपस्थित रहे.