![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बलिया। बोर्ड परीक्षा के पहले दिन ही प्रशासन का सख्त रवैया देखने को मिला. जिलाधिकारी सुरेन्द्र विक्रम मंगलवार की जल्द सुबह ही अपने दल बल के साथ उस क्षेत्र में निकल गए, जो नकल के लिए हमेशा से चर्चित रहा है. जी हां, नगरा व भीमपुरा क्षेत्र की तरफ जिलाधिकारी ने जाकर कई केंद्रों का निरीक्षण किया. हालांकि मंगलवार की सुबह की पाली में बहुत महत्वपूर्ण परीक्षा तो नहीं थी, लेकिन जिलाधिकारी का सख्त रुख यह बताने के लिए काफी था कि नकलविहीन परीक्षा के लिए शासन-प्रशासन पूरी तरह कमर कस चुका है. जिलाधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापकों से बातचीत में ही अपना इरादा साफ कर दिया. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि नकल करते हुए या कराने में किसी की संलिप्तता मिली तो कार्रवाई में किसी की नहीं सुनी जाएगी.
जिलाधिकारी ने प्रत्येक केंद्रों पर कहा, अगर कोई कमी है तो बताएं, लेकिन नकल की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. डीएम के साथ गए पुलिस कप्तान अनिल कुमार ने भी केंद्र व्यवस्थापकों को आश्वस्त किया कि पूरी तरह निर्भीक होकर परीक्षा संपन्न कराएं. सुरक्षा की कमी कहीं भी महसूस नहीं होगी.