रेवती (बलिया)। मंगलवार को थाना क्षेत्र के छेड़ी गांव में एक पोखरे में मिट्टी खनन कर रहे जेसीबी को ड्राइवर सहित स्थानीय पुलिस ने पकड़कर सीज कर दिया.
पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि छेड़ी गांव में जेसीबी द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है. पुलिस तुरंत हरकत आई और एसआई नागेंद्र पाण्डेय उक्त स्थल पर पहुंचे. वहां जेसीबी द्वारा खनन किया जा रहा था. वहां पुलिस ने तुरंत खनन रुकवाते हुए जेसीबी को ड्राइवर सहित अपने कब्जे में ले लिया तथा धारा 207 के तहत सीज कर दिया.
थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि उक्त जेसीबी का किसी भी प्रकार का खनन हेतु कोई परमिट नहीं था. अन्य कार्रवाई के लिए खनन विभाग को सूचना दे दी गई है. कहा कि क्षेत्र में अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा. अवैध खनन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.