सिकंदरपुर में हुई भाजपा की बैठक में कृषि मंत्री शाही ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

सिकन्दरपुर,बलिया. वर्ष 2022 के विधानसभा चुनावों में दोबारा बीजेपी की प्रचंड जीत सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्थानीय गांधी इंटर कॉलेज के सभागार में शुक्रवार को सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी भाजपा पदाधिकारियों की एक बैठक हुई. बैठक मे विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, सेक्टर प्रभारी व सत्यापन अधिकारियों नें भाग लिया.

 

बैठक के मुख्य अतिथि कृषि राज्य मंत्री सूर्य प्रताप शाही व विशिष्ठ अतिथि क्षेत्रीय विधायक संजय यादव रहे. बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि मोदी व योगी के नेतृत्व में देश व प्रदेश निरंतर विकास की सीढ़ियां चढ़ रहा है. सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं सीधे लाभार्थियों के हाथों में पहुंच रही है.

 

संगठन के पदाधिकारियों की तरफ इशारा करते हुए मंत्री ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं. आज जरूरत है कि हम सभी प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएं. बूथ समिति स्तर पर सत्यापन का कार्य हो. इस दौरान कृषि मंत्री ने विभिन्न सांगठनिक विषयों व संगठन की मजबूती पर  कार्यकर्ताओं के साथ विस्तृत चर्चा कर 2022 में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व मे पुनः प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने का मंत्र दिया.

 

विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक संजय यादव ने कहा कि यह बैठक संगठन को और ज्यादा मजबूत व प्रभावी बनाने के उद्देश्य से आयोजित की गई है. कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए विधायक ने कहा कि हमें बूथ स्तर पर जाकर सरकार की योजनाओं को लोगों के बीच रखना होगा.

 

अन्य वक्ताओं में विनोद राय व योगेंद्र राय नें भी बैठक को संबोधित किया. बैठक मे मुख्य रूप सें भगवान पाठक, राजधारी सिंह, भोला सिंह, भुवाल सिंह, अरविन्द राय, मनीष सिंह, गणेश सोनी, शोभन राजभर, मैनेजर चौहान, निरंजन राय, दीपक सिंह, राधेश्याम यादव, नितेश सिंह, अभिषेक सिंह, ओपी यादव, धर्मेन्द्र गुप्ता, चंदन राय, अविनाश राय, मुक्तेश्वर मोर्या, अजय सिंह, शमशेर सिंह, राजू गुप्ता, आकाश तिवारी, चंद्रभान गुप्ता, डब्लू खरवार, कृष्णा वर्मा सोनी, जितेंद्र सोनी व लाल बचन शर्मा सहित सैकडों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहें.

(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)