सुखपुरा(बलिया)। मानव कल्याण, राष्ट्र के उत्थान, क्षेत्र के विकास, उनन्ति एवं सामाजिक सौहार्द के लिए स्वामी हरिहरानंद महाराज के निर्देश पर संत यतिनाथ मंदिर पर चल रहा श्रीभगवन्नाम अखंड संकीर्तन 21वें महीने में प्रवेश कर चुका है. इससे लोगों में काफी उत्साह है. इस अवसर पर यहां भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया. संकीर्तन से सुखपुरा गांव ही नहीं बल्कि पूरा क्षेत्र राममय हो गया है. संकीर्तन में लोगों की आस्था का ही असर है कि इस ठंड मे भी बिना नागा बाधा के यह कीर्तन लगातार चल रहा है. रात को पुरुष कीर्तन को स्वर देते हैं, तो दिन में महिलाएं कीर्तन गाती हैं. कीर्तन के सफल संचालन में सुबह में बलिराम राजभर, दीना यादव, कैलाश वर्मा, शिवलाल, बब्बन गुप्ता, गजाधर शर्मा दिन में और जानकी देवी,पूनम देवी, विमला सिंह, सुन्दरी देवी, विमला पान्डेय, रात्रि में सोमवार को रामाशंकर यादव, मंगलवार को बालाजी बुधवार को अलगू, गुरुवार को कन्हैया सिंह शुक्रवार को ध्रुव नारायण सिंह, शनिवार को गोविन्दजी तथा रविवार को अमित उपाध्याय टोली बनाकर कीर्तन करते हैं.