

दुबहर, बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के शिवरामपुर- मोहन छपरा के एक पूर्वे में अज्ञात कारणों से अचानक लगी आग के कारण 6 रिहायशी झोपड़ियां जलकर खाक हो गई. एक बकरी जलकर मर गई एवं दूसरी जलकर झुलस गई है.
घटना मंगलवार दोपहर की है. जब शिवकुमार गोड़ पुत्र जय गोड के रिहायशी झोपड़ी से आग का अचानक धुआं निकलने लगा तो कुछ ही देर में पास के कमलेश गोंड, अवधेश गोंड, उमा शंकर गोड़, वीरेंद्र गोड़ एवं नंदजी गोड़ के झोपड़ी को आगोश में ले लिया. धूं- धूं कर जलती झोपड़ियों को देखकर सभी लोग अपनी जान बचाने में लगे रहे. इसी बीच शिव कुमार गोड़ की एक बकरी जलकर मर गई एवं दूसरी घायल हो गई. घर में रखें अन्न, वस्त्र एवं दैनिक जीवन के सामग्री जलकर राख हो गई.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
ग्रामीणों ने स्वयं के साधनों से आग पर काबू करने की कोशिश की. तब तक दुबहर थानाध्यक्ष दल बल के साथ पहुंच कर आग को रोकने का प्रयास करते रहे. यद्यपि जिला मुख्यालय से अग्निशमन दल का वाहन नहीं पहुंच सका. मजदूर वर्ग के लोग होने के कारण घर में पुरुष वर्ग के सदस्य शहर में चले गए थे. घर पर केवल महिलाएं ही थी.
(बलिया से केके पाठक की)
