रसड़ा (बलिया) से संतोष सिंह
रसड़ा क्षेत्र के कोटिया कुरेम गांव में सोमवार की देर रात ससुराल वालों ने अपने दामाद की जमकर पिटाई कर दिया. गम्भीर रूप से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटिया कुरेम निवासी लक्ष्मण (32) पुत्र स्व. सिंहासन की दो पत्नियां हैं. पहली का नाम मीना और दूसरी का आरती है. दूसरी पत्नी के मायके वालों से किसी बात को लेकर काफी दिनों से विवाद चला आ रहा था. इसी बीच पत्नी के मायके वालों ने देर रात लक्ष्मण के गांव पहुंचकर लाठी डण्डों और धारदार हथियार से हमला कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से दो आरोपियो को हिरासत में ले लिया. घायल युवक को अस्प्ताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया.