लालगंज लौटकर वीरेंद्र नाथ मिश्र
दोकटी थाना क्षेत्र में दो लोगों ने आकाशीय बिजली की चपेट में आकर जान गंवा दी. फतेहपुर गांव निवासी पूर्व सैनिक और किसान लालबाबू सिंह पुत्र स्वर्गीय ब्रह्मदेव सिंह को सोनबरसा मौजा स्थित अपने खेत मे कार्य करते समय हादसे के शिकार हो गए. उधर, थोड़े ही दूरी पर सोनबरसा मौजे के एक अन्य खेत में काम कर रहे शिवपुर कपूर दियर निवासी किसान निर्मल कुशवाहा पुत्र रामाशीष कुशवाहा की भी आकाशीय बिजली की जद में आकर जान गंवा दिए. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार, लेखपाल और दोकटी पुलिस ने पंचनामा कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
इसे भी पढ़ें – दोकटी के बाद नरही में भी आकाशीय बिजली का कहर बरपा, दो की मौत, तीन झुलसे
दोकटी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी रिटायर्ड फौजी किसान लालबाबू सिंह पुत्र स्वर्गीय ब्रह्मदेव सिंह (उम्र लगभग 70 साल) बृहस्पतिवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे सोनबरसा स्थित अपने खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक गड़गड़ाते हुए आकाशीय विजली गिर गई. उसकी चपेट में वे आ गए. परिजन प्राइवेट गाड़ी से उन्हें सीएचसी सोनबरसा ले जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते मे ही उनकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें – आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन की मौत, दर्जन भर झुलसे
इसे भी पढ़ें – आकाशीय बिजली की चपेट में आई महिला ने दम तोड़ा
वहीं डेढ़ बजे के आसपास दूसरी बार बिजली गिरी. अपने खेत से डेरा पर जाते समय शिवपुर कपूर दियर निवासी किसान निर्मल कुशवाहा पुत्र रामाशीष कुशवाहा (उम्र करीब 42 साल) आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. दोनों जगहों पर नायब तहसीलदार रजत सिंह, लेखपाल लक्ष्मण गुप्ता साथ ही दोकटी पुलिस ने पहुँच कर पंचनामा करवाया. और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. मौके पर एसएचओ दोकटी अमित सिंह के अलावा नवागत चौकी प्रभारी लालगंज अनिरुद्ध सिंह और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.