रसड़ा (बलिया)| कोतवाली क्षेत्र के अठिलापुरा में बृहस्पतिवार को एक बुजुर्ग महिला कुएं में गिर गयी. आस पास के लोगों ने महिला को निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया. सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिये भेज दिया. अठिलापुरा निवासी सुमित्रा देवी (65) सुबह शौच करने जा रही थी. रास्ते में जमीन के बराबर कुएं में गिर गई, जिससे उनकी मौत हो गयी.