विसर्जन जुलूस का ट्रैक्टर प्रतिमा समेत पलटा

रसड़ा (बलिया)| रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग स्थित अखनपुरा मोड़ के समीप मंगलवार की रात दो बजे मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन करने जा रहे जुलूस के दौरान ट्रक का धक्का लगने से मूर्ति सहित ट्रैक्टर पलट गया. इस हादसे में ट्रैक्टर पर सवार चार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लाया गया, जिसमे तीन युवकों की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. वही चालक ट्रक ले कर फरार हो गया.

रसड़ा नगर के उत्तर पट्टी स्थित पानी टंकी मोड़ की दुर्गा पूजन समिति के सदस्य मां की प्रतिमा के विसर्जन के लिए ट्रैक्टर से नाचते गाते जा रहे थे. इसी दौरान ट्रैक्टर में ट्रक ने धक्का मार दिया. धक्का लगते ही ट्रैक्टर पलट गया. उस पर सवार उत्तर पट्टी के राजेश कुमार (35), बृजेश कुमार (27), सोनू कन्नौजिया (28) तथा मंतोष कुमार (40) घायल हो गए. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान राजेश कुमार, सोनू, बृजेश की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सको ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

वहीं दूसरी घटना में नगर के झन्ना लाल के हाता के समीप बाइक सवार ने दो सगे भाइयों को धक्का मार दिया. नगर के नयी बस्ती निवासी सगे भाई रेयाज अहमद (28) एवं मिस्टर (19) पैदल आ रहे थे. इसी दौरान एक बाइक सवार उन्हें धक्का देकर भाग गया. इस हादसे में रेयाज की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’