सिकंदरपुर में जमींदोज की गई अवैध शराब की भट्ठियां

सिकंदरपुर (बलिया)। स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र के दियारा खरीद में छापा मारकर सैकड़ों लीटर तैयार शराब के साथ ही उसे बनाने के सामान बरामद किया है. वहीं शराब बनाने की कई भठ्ठियों को नष्ट कर दिया. थानाध्यक्ष अनिल चंद तिवारी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दियारा खरीद में अनेक शराब की भट्ठियां चलाई जा रही है. सूचना मिलते ही उन्होंने एसआई देवेंद्र नाथ दुबे व कांस्टेबल सुरेश यादव, रंजीत यादव व उमेश कुमार के साथ मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर अचानक छापा मारा. पुलिस का छापा पड़ते ही मौके पर मौजूद अनेक लोग भाग गए. जबकि पुलिस ने एक व्यक्ति को दौड़ाकर पकड़ लिया. साथ ही एक बाइक भी वहां से बरामद किया. बाद में वहां तलाशी लेने पर 8 भठ्ठियां, 400 लिटर तैयार शराब, 5 क्विंटल लहन सहित अन्य सामान पुलिस को मिले.पुलिस ने भट्टियों को ध्वस्त कर दिया तथा बरामद सामानों को नष्ट कर दिया. बाद में पुलिस पकड़े गए अभियुक्त को साथ लेकर स्थानीय थाने आए जहां उसके खिलाफ आवश्यक करवाई कर चालान कर दिया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

One Reply to “सिकंदरपुर में जमींदोज की गई अवैध शराब की भट्ठियां”

Comments are closed.