सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन परिसर से हटाया गया अवैध अतिक्रमण

बैरिया (बलिया)। सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के पास मालगोदाम के सामने रेलवे के अतिक्रमित जमीन को खाली कराने के लिए रेल अधिकारियों के नेतृत्व में शनिवार को बुलडोजर गरजा. इस दौरान करीब डेढ़ सौ गुमटीनुमा दुकानों के अलावे 250 से अधिक खोमचा, ठेला वाले दुकानों को हटवा दिया गया.

कुछ मिट्टी की दीवार, चबूतरे व हैण्ड पाइप को बुलडोजर से जमींदोज कराया गया. अतिक्रमण हटाने पहुचे पीडब्लूआई बलिया अनिल प्रजापति व सेक्शन इंजीनियर ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि रेलवे की अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई जा रही है. इसके अलावे सुरेमनपुर में तहबाजारी के लिए सुरेन्द्र यादव को ठेका दिया गया है.

सुरेन्द्र यादव ने टैक्स सहित 212750 रुपया रेल प्रशासन के पास जमा किया है. विगत चार माह से तहबाजारी एरिया में दुकान लगाने वाले दुकानदार ठेकेदार को किराया नही दे रहे हैं. जिससे ठेकेदार रेल प्रशासन के पास जमा किये गए धन को वापस करने की मांग रहा था. जिससे भी इन दुकानदारों को हटाया जाना था.

जानकारी दिया कि 31 मार्च तक का तहबाजारी के लिए ठेका है. तहबाजारी का किराया देने वाले ही खुमची, ठेला नुमा दुकान लगा सकते है.

रेल अतिक्रमण हटाये जाने के दौरान उपजिलाधिकारी राधेश्याम पाठक, तहसीलदार शशिकांत मणि, क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार, आरपीएफ निरीक्षक अमित कुमार राय, उप निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय, आरपीएफ विशेष सूचना शाखा के रणजीत सिंह, थानाध्यक्ष बैरिया गगनराज सिंह, थानाध्यक्ष हल्दी, उपनिरीक्षक प्रमोद सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’