सरयू का तेवर यूं ही बना रहा तो संसार टोला बांध को भी खतरा

बैरिया (बलिया) से वीरेंद्र नाथ मिश्र

सरयू नदी के तटवर्ती इलाके में माझी जयप्रभा सेतु से सठिया ढाला तक तथा उसके आगे नई बस्ती तक हो रही कटान से तटवर्ती लोगों की चिंता बढ़ गई है. लोग यह कहते सुने जा रहे हैं कि आखिर अब कहां जाएंगे. अगर सरजू माता यहां भी हम लोगों को नहीं रहने देंगी तो?

उल्लेखनीय है की इब्राहिमाबाद नौबरार में सिंचाई विभाग द्वारा कराए जा रहे कटान रोधी कार्यों के चलते इब्राहिमाबाद नौबरार के पास सरयू नदी का कटान रुक गया है, किंतु उसके पीछे मांझी जयप्रभा सेतु तुझसे सठिया ढाला तक बकुल्हा संसार टोला बांध के बीच की खेती वाली जमीन को सरयू रोज रोज काटती जा रही हैं. चांददियर ग्राम पंचायत के किसानों की जमीन लगातार कटती जा रही है. सरयू लगातार खेतों को काटते हुए बकुल्हा संसार टोला बांध के करीब बढ़ती आ रही है. यही हाल रहा तो बकुल्हा संसार टोला बांध के अस्तित्व पर भी खतरा उत्पन्न हो सकता है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’