मां दुर्गा के जयकारों के साथ प्रतिमाओं का विसर्जन

सहतवार: दशहरे संपन्न होते ही स्थानीय नगर पंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जुलुस के साथ मूर्ति विसर्जन शान्तिपूर्वक संपन्न हो गया. ढोल-नगाड़े के साथ युवकों और बच्चों द्वारा लगाये जा रहे मां दुर्गा के जयकारे से गूंज रहे थे.

जुलुस में सहतवार थानाध्यक्ष अनिल चन्द तिवारी अपने सिपाहियो के साथ तैनात थे.शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस चौकस दिखी.

सहतवार नगर पंचायत में नयी बाजार, पुरानी बाजार, पकवा कुआं और बीज गोदाम में दुर्गा की प्रतिमाएं रखी गयी थीं. वही ग्रामीण क्षेत्र मे कुसौरी, त्रिकालपुर बिसौली में रखी गयी थी.

दोपहर बाद दो बजे से मूर्ति विसर्जन शुरू किया गया. मां दुर्गा के जयकारो से पूरा नगर पंचायत गूंज रहा था. इस अवसर पर बच्चों ने झांकियां निकाल कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’