पति को पत्नी तथा पत्नी को पति से जान का खतरा

एसडीएम ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में पति-पत्नी दोनों को भेजा जेल

बांसडीह(बलिया)। साहब पत्नी की पिटाई से मेरी जान चली जायेगी. मुझे मेरी पत्नी मार डालेगी. भले ही मुझे जेल भेज दीजिए. लेकिन पत्नी की पिटाई से मुझे बचा लीजिए. पढ़ने में अटपटा सा जरूर लग रहा है. मामला चौंकाने वाला है.

बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के मैरिटार का ऐसा मामला आया कि कोई भी सुनकर स्तब्ध रह जायेगा. पति द्वारा बार बार पत्नी की पिटाई का मामला अक्सर सुनाई देता है. यह बात थाने तक भी पहुंचती रहती है. परन्तु पत्नी की पिटाई से पति आजिज होकर थाना पहुँच जाय. थोड़ा अटपटा सा है. चौंकिए नही मैरिटार गाँव के पति माधवन मिश्र अपनी पत्नी रागिनी पर मारने पीटने की शिकायत लेकर बाँसडीह कोतवाली इंस्पेक्टर गगनराज सिंह के पास पहुँचे, और यह कहते हुए कि साहब जान बचा लीजिए नही तो पत्नी मार डालेगी. भले ही मुझे जेल भेज दीजिए.

इंस्पेक्टर गगनराज ने महिला आईएएस व प्रभारी एसडीएम बाँसडीह अन्नपूर्णा गर्ग को जब पूरी बात बताई. पति पत्नी दोनों एसडीएम के समक्ष उपस्थित हुए. एसडीएम ने दोनों की बात सुनी दोनो एक दूसरे पर आरोप जड़ रहे थे. पारिवारिक विवाद को देखते हुए महिला आईएएस/ एसडीएम बासडीह अन्नपूर्णा गर्ग ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’