


गढ़वार, बलिया. निःशुल्क चिकित्सा शिविर के माध्यम से सैकड़ों लोगों का आज उपचार किया गया. शिविर का आयोजन जिलर के कर्मर गांव में गढ़ देवी मंदिर के परिसर में किया गया. जहां जिले भर सर लोग अपना उपचार कराने पहुंचे इस दौरान, इलाज के साथ चिकित्सीय परामर्श और दवाईयों का भी वितरण किया गया.
शिविर में दन्त रोग, फिजिशियन, हड्डी रोग और बाल रोग समेत अन्य रोगों के चिकित्सकों ने लोगों को निःशुक चिकित्सीय सुविधा प्रदान कराई. शिविर का आयोजन लायंस क्लब के नेतृत्व में किया गया.

(ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट)