
सहतवार, बलिया. सहतवार नगर के सैकड़ों लोगों ने एक स्थानीय दंबग के लगातार उत्पीड़न और पुलिस द्वारा कोई कारवाई नहीं किये जाने के खिलाफ सहतवार थाना परिसर पर धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों में प्रदेश प्रसपा उपाध्यक्ष और चेयरमैन प्रतिनिधि नीरज सिंह गुडडू भी शामिल रहे.
धरना पर बैठे नीरज सिंह गुडडू ने आरोप लगाया कि नगर के तीन युवक आए दिन शराब पीकर नगर के लोगो के साथ गाली-गलौच, मारपीट करते हैं और जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं. यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लाइव आकर किसी भी सम्मानित व्यक्ति को गालियां देते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इन लोगों ने कमजोर व गरीब तबके के लोगों को डरा-धमका कर उनकी जमीनें कब्जा कर ली हैं.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
गुड्डू सिंह ने आरोप लगाया कि खुद को भाजपा नेता बताने वाले इन दबंगों ने नगर के भाजपा सहतवार मंडल के पूव अध्यक्ष शम्भू सिंह के साथ भी गाली-गलौच व मारपीट की. वार्ड नम्बर 5 के योगेन्द्र यादव का पलानी आदि उखाड़कर फेंक दिये है. आरोप है कि भाजपा नेता बताने से पुलिस भी इनके दबाव में आ जाती है और कोई कार्रवाई नहीं करती है.
सहतवार थाने पर धरना करीब तीन घंटे तक चला. मौके पर पंहुचे सीओ बांसडीह दीपचंद और थानाध्यक्ष ने तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया तब जाकर धरना समाप्त हुआ.
सहतवार थानाध्यक्ष राजित राम यादव ने बताया कि तहरीर के अनुसार सहतवार नगर निवासी दीपक सिंह, चंदन सिंह और अभिजीत उर्फ गुडडू सिंह के खिलाफ मारपीट व अन्य धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर दीपक व चंदन को गिरफतार कर लिया गया है.
आज के धरने में शम्भू सिंह, राजेश्वर सिह, टीपी सिंह, पंकज सिंह, ध्रुव सिंह, उमाशंकर सिंह, फिरोज आलम, हरिशंकर पाण्डेय, बब्लू सिंह, विजय सिंह, धर्मा सिंह समेत सैकड़ो लोग शामिल हुए.
(सहतवार से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)