बांसडीह : अभी तो क्षेत्र के किसान प्रकृति की मार से उबरे नहीं कि साहोडीह क्षेत्र के किसानों की बोई गई फसल नहर विभाग की लापरवाही के कारण डूब गई है. इसको लेकर दर्जनों किसानों ने सोमवार को तहसील मुख्यालय पहुंच कर SDM दुष्यंत कुमार मौर्य को एक पत्रक सौपा.
उन्होंने आरोप लगाया कि सिंचाई विभाग द्वारा सुरहताल पम्प कैनाल से निकलने वाली नहर की सफाई न होने से नारायणपुर और सहोडीह से गुजरने वाली नहर के किनारे सैकड़ों एकड़ धान के खेत पानी में डूब गए हैं.
कहा गया है कि नहर की सफाई न होने से उसमें पानी छोड़ने पर नहर के कई स्थानों से पानी बाहर निकल जाता है. वह पानी नहर के किनारे वाले खेतों में चला जाता है.
इससे सैकड़ों एकड़ खेत जलमग्न हो गए हैं. अभी तो किसान प्रकृति की मार से ही नहीं उबर पाये हैं. अब सिंचाई विभाग की लापरवाही से वे फिर भूखे मरने की कगार पर पहुंच गए हैं.
पत्रक देने वालो में विजय बहादुर सिंह, उमानाथ सिंह, लालबहादुर सिंह, भानुप्रताप सिंह, ठाकुरजी वर्मा, अनिल कुमार सिंह, ज्ञान प्रकाश सिंह, शैलेन्द्र कुमार सिंह, भीम प्रसाद आदि थे.