भरौली (बलिया)। नरही थाना क्षेत्र में भरौली पुलिस पिकेट से कुछ ही दूरी पर शनिवार को देर शाम तमंचे के बल पर बदमाशों ने बक्सर के मैकेनिक से न सिर्फ बाइक, बल्कि उसका मोबाइल व नगदी भी लूट लिया. पीड़ित ने रविवार को नरही पुलिस को तहरीर दिया.
बताया जाता है कि उजियार निवासी प्रभाकर पुत्र कपिलमुनि बक्सर में किसी एजेंसी में बाइक मैकेनिक का काम करता है. शनिवार को घर लौटते वक्त एक राहगीर ने उससे लिफ्ट मांगा. मानवता के आधार पर प्रभाकर ने उसे अपनी बाइक पर बैठा लिया. कुछ दूर चलने के बाद सन्नाटे में पीछे बैठा युवक प्रभाकर का गला दबाने लगा. ऐसे में उसने बाइक रोक दी. उसके रुकते ही झाड़ियों में छिपे दो और युवक आ गए. उन्होंने असलहे सटा प्रभाकर से मोबाइल और नगदी छीन लिया. इसके बाद उसे बाइक से उतार दिया. बाइक पर खुद सवार हो इत्मीनान से तीनों निकल लिए. जानकारी के मुताबिक लूटी गई बाइक पर नंबर नहीं लिखा है. उसे प्रभाकर किसी ग्राहक से मांग कर लाया था.