श्रावण मास के पहले सोमवार को क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में रही भारी भीड़

बांसडीह, बलिया. श्रावण मास के पहली सोमवारी को क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में भारी भीड़ रही. क्षेत्र के बांसडीह कचहरी स्थित बाबा गरीबा नाथ महादेव मंदिर, बड़ी बाजार स्थित बाबा भूटेश्वर नाथ महादेव मंदिर ,बांसडीह पश्चिम टोला शिवरात्रि पोखरे पर स्थित बाबा रघुबेश्वर नाथ महादेव मंदिर, घोघा में बाबा सैदनाथ महादेव मंदिर सैदपुरा, शोकहरण नाथ मंदिर असेगा,बाबा अवनिनाथ महादेव मंदिर बड्सरी, बांसडीह रोड़ स्थित बाबा बालखण्डी नाथ महादेव मंदिर, सहित अन्य मंदिरो में भोर से ही भक्तों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बाबा का अभिषेक करने के लिये सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुषों की लाइने लगी रही.

 

श्रद्धालुओं ने सुबह से ही शिवालयों में जाकर बाबा भोलेनाथ को गंगाजल, दूध और चंदन आदि चीजों से अभिषेक किया. वहीं व्रत महिलाओं ने सभी मंदिरों पर दीपप्रज्वलित भी किया.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार तिवारी, प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार मिश्र क्षेत्र के मंदिरों में जाकर जायजा लेते रहे.

(बांसडीह संवाददाता रवि शंकर पांडे की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE