बैरिया थम्हनपुरा मार्ग पर पेड़ पर लिपटे अजगर को देखने उमड़ पड़ी भारी भीड़

नरहीं. थाना क्षेत्र के मिल्की गांव के सामने बैरिया थम्हनपुरा मार्ग पर स्थित एक चिलबिल के पेड़ पर शुक्रवार की दोपहर ग्रामीणों की नजर एक विशाल अजगर सांप पर पड़ी और देखते ही देखते भारी भीड़ उमड़ पड़ी. करीब 15 फुट लंबे अजगर के पेड़ पर पाएं जाने की खबर जैसे फैली सांप को देखने के लिए बैरिया थम्हनपुरा मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. मिल्की और इच्छा चौबे का पूरा गांव के लोगों ने चिलबिल के पेड़ पर चढ़ा विशाल अजगर सांप देखा तो उनमें दहशत फैल गई. कोई अनहोनी न हो
स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दी गई है. ग्रामीणों का कहना था कि यह अजगर सांप बाढ़ के दिनो में गंगा नदी में बह कर आया होगा. क्योंकि जहां सांप मिला है वहां से थोड़ी दूरी पर इस समय गंगा का छाड़न है. इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय वन अधिकारी अशोक यादव ने बताया की अजगर को रेस्क्यू करने के लिए टीम भेज दी गई है उसे पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

 

(नरहीं संवाददाता विश्वंभर प्रसाद की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’