होत फजीरे : 1 से 3 नवंबर तक ‘बलिया महोत्सव’ का होगा भव्य आयोजन

Hot Fajire: 'Ballia Mahotsav' will be organized grandly from 1st to 3rd November
होत फजीरे : 1 से 3 नवंबर तक ‘बलिया महोत्सव’ का होगा भव्य आयोजन
कला, संस्कृति और विरासत का दिखेगा बेजोड़ संगम
बलिया जनपद स्थापना दिवस के अवसर पर हो रहा यह आयोजन
पुलिस लाइन व बहुउद्देशीय सभागार में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

 

बलिया. परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के विशेष प्रयास से बलिया में काफी दिनों बाद कला, संस्कृति और विरासत का बेजोड़ संगम ‘बलिया महोत्सव’ के रूप में देखने को मिलेगा.

जी हां, बलिया जनपद स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से 1 नवंबर से 3 नवंबर तक पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में बलिया महोत्सव का आयोजन होगा.

Hot Fajire: 'Ballia Mahotsav' will be organized grandly from 1st to 3rd November

इसमें कला और संस्कृति से जुड़े विविध कार्यक्रम होंगे, जिसमें पद्मश्री कैलाश खेर, दिनेशलाल यादव निरहुआ, रवि किशन के अलावा जिले के स्थानीय कलाकार से लेकर बाहर के भी स्टार कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.
पहली नवंबर को इस महोत्सव का शुभारंभ होगा, जिसमें परिवहन मंत्री स्वयं स्वागताकांक्षी के रूप में मौजूद रहेंगे.

बलिया महोत्सव से संबंधित विस्तृत जानकारी साझा करते हुए जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि पहले दिन, यानि एक नवंबर को कुल पांच कार्यक्रम होंगे, जिसमें पहला कार्यक्रम बहुद्देशीय सभागार में प्रधान सम्मान समारोह का आयोजन दिन में 11 बजे से 01 बजे तक होगा.

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह तथा विशिष्ट अतिथि सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त होंगे. सभागार में ही दोपहर 2 से 3 बजे तक यूथ कानक्लेव का आयोजन होगा, जिसके मुख्य अतिथि, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद नीरज शेखर होंगे.

Hot Fajire: 'Ballia Mahotsav' will be organized grandly from 1st to 3rd November

शाम 4 बजे से 6 बजे तक पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेत्री अपर्णा यादव शामिल होंगी. पुलिस लाइन में ही स्टार नाइट का आयोजन 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक होगा, जिसमें पद्मश्री कैलाश खेर अपनी प्रस्तुति देंगे. रात्रि 9 से 11 बजे तक दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन होगा.

दूसरे दिन, यानि 2 नवंबर को चार कार्यक्रम होंगे. दिन में 11 से 01 बजे तक बहुउद्देशीय सभागार में किसान सम्मान समारोह का आयोजन होगा, जिसमें मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही व राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर शामिल होंगे. शाम 4 बजे से 6 बजे तक आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी व सांसद रवींद्र कुशवाहा सम्मिलित होंगे. पुलिस लाइन में आयोजित स्टार नाइट में मुख्य गायक के रूप में सांसद व अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ का कार्यक्रम होगा.

रात्रि 9 बजे से 12 बजे तक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होगा.

तीसरे दिन 3 नवंबर को बहुउद्देशीय सभागार में नारी अभिनंदन समारोह का आयोजन दिन में 11 बजे से 01 बजे तक होगा, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य, जिलाध्यक्ष भाजपा संजय यादव व विधायिका केतकी सिंह सम्मिलित होंगी.

पुलिस लाइन में शिवानी मिश्रा का रंगारंग कार्यक्रम शाम 4 बजे से 6 बजे तक तथा शाम 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक स्टार नाइट में सांसद व अभिनेता रवि किशन शुक्ल का कार्यक्रम होगा.
तीसरे और अंतिम दिन अवार्ड समारोह में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्रा दयालु सम्मिलित होंगे.

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’