नगरा में 15 साल पहले बनी टंकी से पानी मिलने की उम्मीद बंधी

नगरा, बलिया. नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल में डेढ़ दशक पूर्व एक करोड़ की लागत से निर्मित पानी टंकी को जल्दी ही ठीक करा कर स्वच्छ पानी की आपूर्ति की जाएगी.

वर्ष 2006 में ही ग्रामीणों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिए तत्कालीन भाजपा विधायक राम इकबाल सिंह के प्रयास से पीएचसी के बगल में पानी टंकी का निर्माण हुआ था. जलापूर्ति के लिए भूमिगत पाइप लाइन भी बिछा दी गई थी लेकिन जगह-जगह पाइप के जोड़ पर जल रिसाव के चलते आज तक टंकी से जलापूर्ति नहीं शुरू की गई. यह टंकी पहले ग्राम पंचायत के जिम्मे थी. बाद में नगर पंचायत को हस्तांतरित कर दी गई है.

नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार राव का कहना है कि डेढ दशक से बंद पड़ी टंकी को चालू कराने का प्रयास शुरू कर दिया गया है. टंकी शुरू कराने के लिए बजट का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. बजट उपलब्ध होते ही टंकी की मरम्मत के साथ ही पाइपों का लीकेज दूर किया जाएगा. टंकी चालू हो जाने से नगरा, ब्राम्हणपुरा, जजला, बलुआं, तिलकारी, जहांगीरापुर, चचयां व भंडारी के ग्रामीणों को स्वच्छ जल मिलना शुरू हो जाएगा.

(नगरा से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’