रसड़ा (बलिया)। चिलकहर क्षेत्र के असनवार स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा उन्नयन गोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया. सेवा निवृत्त अध्यापकों को अंग वस्त्रम एवं गीता देकर सम्मानित किया गया. इसके साथ ही शिक्षा खेलकूद एवं कार्यालयी क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया.
मुख्य अतिथि जिला कोषाधिकारी श्रीप्रकाश सिंह, विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुभाष गुप्ता, जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य कुबेर नाथ सिंह एवं वित्त एवं लेखाधिकारी विपुल सिंह ने माँ सरस्वती के मूर्ति पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. सरस्वती वंदना कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं के साथ साथ चिन्तामणिपुर के सहायक अध्यापक नारद राजभर, गुरगुजपुर के सहायक अधयापक हंस नाथ यादव द्वारा प्रस्तुत किया गया.
अध्यापको ने अतिथियों का बैज अलंकरण, माल्यार्पण कर, अंगवस्त्रम् एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. जिसमे मुख्य अतिथि का बैज अलंकरण, अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह बलवन्त सिंह, वरिष्ठ सह-समन्वयक द्वारा भेट किया गया तथा अन्य अतिथियों का बैज अलंकरण मुमताज अहमद, पवन सिंह एबीआरसी, शिवजन्म यादव, सुरेश राम, अभिषेक सिंह, जय मंगल यादव, संजय कुमार वर्मा, दीनबंधु सिंह, राम प्रकाश तिवारी, धनञ्जय सिंह समन्वयक गण न्याय पंचायत संसाधन केंद्र, रविकांत सिंह, अविनाश कुमार, अरविन्द यादव, विनोद कुमार, सत्यजीत सिंह अद्यापकगणों द्वारा किया गया.
कुल 78 सेवा निवृत्त शिक्षकों को अंगवत्रम् एवं गीता देकर मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया. गोष्ठी में अनिल कुमार सिंह, कार्यक्रम के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले नीलिमा सिंह, वार्डेन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय चिलकहर एवं डब्लू प्रसाद परिचारक बीआरसी चिलकहर के साथ साथ खेल कूद में विशेष योगदान के लिये अम्बुज दुबे, रंजना पाण्डेय को भी सम्मानित किया गया. खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया एवं आभार बलवन्त सिंह सह-समन्वयक द्वारा किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम के सफल संचालन में सुरेश आजाद, अरुण सिंह, अनिल सिंह, संजय सिंह, गौरव यादव, इंद्रजीत यादव, इंद्रजीत सिंह, विनय कुमार, राजेश यादव आदि का सहयोग सराहनीय रहा. अध्यक्षता दशरथ सिंह, संचालन अरुण कुमार पाण्डेय एवम अवनीश सिंह ने किया.