भाजपा अनुसूचित मोर्चा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष उदय प्रताप पासवान व मण्डल अध्यक्ष उमेश पासवान का सम्मान समारोह

रेवती, बलिया. भाजपा रेवती मण्डल द्वारा नगर के पासवान मुहल्ला में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष उदय प्रताप पासवान व मण्डल अध्यक्ष उमेश पासवान का सम्मान समारोह पूर्वक किया गया.

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को सम्मान देने वाला भाजपा पार्टी ही सर्व समाज का भला कर सकता है. विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक शिवशंकर चौहान ,पूर्व मण्डल अध्यक्ष कौशल सिंह, मण्डल अध्यक्ष प्रतुल ओझा, शैलेश पासवान आदि ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए मौजूद लोगों से पार्टी को मजबूत करने को कहा. सम्मान समारोह के आयोजक मण्डल उपाध्यक्ष मुकेश पांडेय ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मण्डल अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि इस समाज के लिए हमसब पूरी शक्ति के साथ खड़े है. सभी आगन्तुकों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया. संचालन महामंत्री सुशील श्रीवास्तव ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरेंद्र पासवान, शशिप्रकाश भारती, मनु पासवान, प्रदीप पासवान, रमाशंकर, मनु, कृष्णा सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

(रेवती से पुष्पेन्द्र तिवारी ‘सिंधू’ की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’