लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जंयती पर आज सिताबदियारा आयेंगे गृह मंत्री अमित शाह व सीएम योगी आदित्यनाथ, पुलिस अधिकारियों ने दिए सुरक्षा व्यवस्था के टिप्स

बैरिया, बलिया। लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जंयती के अवसर पर आज सिताबदियारा आयेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ।

 

कार्यक्रम से एक दिन पहले सिताबदियारा पहुंचे सारण बिहार व बलिया के तमाम आलाधिकारी। गृहमंत्री के कार्यक्रम को निर्विघ्न पूरा करने के लिए नियुक्त पदाधिकारियों को टिप्स दिए गए।

सिताबदियारा में आयोजित कार्यक्रम तथा विकास कार्यों को देखकर गांव के लोग बेहद उत्साहित तथा आह्लादित हैं। इससे पहले आठ अक्टूबर को बिहार के सीएम नीतीश कुमार द्वारा पीपा पुल निर्माण की घोषणा से लोग गदगद हैं।

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

अमित शाह के पहुंचने से पहले सिताबदियारा में तीसरी बार पहुंचा बाढ़ का पानी। पिछले दो दिनों के भीतर सरयू नदी में आये उफान से गांव ने लोग बेहद चिंतित हैं। लोगों को आशंका इस बात की है कि नवनिर्मित बांध के बाहर उफनाई सरयू नदी का पानी तरसोत “स्राव” के माध्यम से यदि अंदर प्रवेश कर गया तो रात भर में अमित शाह के लिए बने हेलीपैड को घाघरा का पानी इसे डुबो देगा। बताते चले कि इससे पहले आई बाढ़ में भी तरसोत का पानी उस स्थान पर भर गया था।

अहिंसा सदाचार तथा शाकाहार के समर्थन में आजीवन संघर्ष करने वाले जेपी की मंगलवार को बड़े पैमाने पर जयंती समारोह की तैयारियां चल रही हैं वहीं दूसरी तरफ जेपी स्मारक से सटे दक्षिण लगे छोटे बाजार में पारम्परिक जलेबी समोसा लिट्टी का लोग भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं। लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि जहां तमाम आलाधिकारी कैम्प कर रहे हैं उसी स्थान पर धड़ल्ले से सरेआम बकरा तथा मुर्गों काटे जा रहे हैं। बावजूद इसके प्रशासन अनजान बना हुआ है। (बैरिया संवाददाता शशि सिंह की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE