होम गार्ड के जवानों ने पौधारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का दिया संदेश

रसड़ा, बलिया. श्री नाथ बाबा के परिसर में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जन्म दिन पर मनाए जा रहे सेवा सप्ताह में होम गार्ड के जवानों ने पौधारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश दिया.

 

बतौर मुख्य अतिथि श्री मठ के महन्त कौशलेंद्र गिरी होमगार्ड के जिला कमांडेंट अनिल कुमार यादव ने सयुक्त रूप से दर्जनों पौधों को लगा कर पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प लिया.

 

अनिल कुमार यादव ने होमगार्डों को संकल्प दिलाया की प्रत्येक होमगार्ड ड्यूटी करने के बाद अपना बहुमूल्य समय निकल कर पौधों को देख रेख करने का निर्देश दिया.

 

कहा की मैं स्वय इन लगाए पौधों को देखने आता रहूंगा. महंत कौशलेंद्र गिरी ने कहा की पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को एक पुत्र के समान के कमसे कम एक पौधे को जरूर लगाए.

 

इस मौके पर संजय कुमार वर्मा, सुनील कुमार सिंह, जगदंबा सिंह, अशोक कुमार वर्मा, रामेश्वर सिंह, दुर्ग विजय सिंह, अंजनी तिवारी आदि उपस्थित रहे.

 

(रसड़ा संवाददाता संतोष सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’