बांसडीह/रेवती /सहतवार (बलिया)। सहतवार नगर पंचायत चेयरमैन स्वर्णप्रभा सिंह द्वारा आयोजित रोजा इफ्तार पार्टी में नगर सहित क्षेत्र के लोगों ने लजीज व्यंजनों के साथ इफ्तार किया. इफ्तार पार्टी में गंगा -जमुनी तहजीब की झलक दिखाते हुए मुस्लिम बंधुओं के साथ हिंदू भाइयों ने भी बढ़- चढ़कर भाग लिया.
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीरज सिंह गुड्डू ने कहा कि हमारे क्षेत्र में हिंद-ू मुस्लिम भाइयों की एकता की मिसाल दी जा सकती है. कहा कि पवित्र रमजान का महीना आपसी भाईचारे तथा सौहार्द का संदेश देता है. उक्त अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रेवती अजय शंकर पाण्डेय कनक, पंकज सिंह, मोहम्मद इस्माइल, जहीर खान, मोहम्मद मंजूर ,मोहम्मद रफी ,हाफिज सगीर ,जेआरएफ हुसैन, हीरालाल मांझी ,प्रतीक कुमार सिंह, ध्रुव सिंह, टीपी सिंह, उमेश सिंह, मंटू सिंह ,हरिशंकर वर्मा, शंभू सिंह आदि रहे.