सिकंदरपुर नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में रंगों का त्योहार होली पूरे उल्लास के साथ मनाया

सिकंदरपुर, बलिया. सिकंदरपुर नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को रंगों का त्योहार होली पूरे उल्लास के साथ मनाया गया. सुबह से लेकर दोपहर तक छोटे बच्चों से लेकर युवा व बुजुर्ग होली के रंगों में सारोबार नजर आए. सुबह होते ही छोटे बच्चों द्वारा अपने-अपने दरवाजों के सामने बाल्टी में रंगों व अबीर, गुलाल को लेकर लोगों के ऊपर जमकर रंग डाला गया. वहीं सिकंदरपुर कस्बे में गणेश सोनी के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया जो अपने पारंपरिक मार्गों से होते हुए जल्पा चौक पर पहुंचा, जहां पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच डीजे के धुन पर युवाओं ने जमकर रंग खेला. सुरक्षा के दृष्टिकोण से उपजिलाधिकारी प्रशांत नायक, क्षेत्राधिकारी राजेश त्रिपाठी, एसएचओ राजेश यादव, चौकी प्रभारी मुरारी मिश्रा सहित भारी पुलिस फोर्स तैयार था लगा रहा.

इस दौरान चेयरमैन सिकंदरपुर डॉ रविंदर वर्मा, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि प्रयाग चौहान, संजय जयसवाल, दद्दन पांडेय, नजरूलबारी, विजय जायसवाल, डॉ उमेश चंद, अशोक गुप्ता, विनोद कुमार आदि लोग जुलूस में शामिल रहे.

 

होली का त्योहार भाईचारे के साथ मनाने की अपील

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

होली पर्व को लेकर एडिशनल एसपी विजय त्रिपाठी शनिवार को सिकंदरपुर पहुंचे. इस दौरान सिकंदरपुर बस स्टेशन चौराहे से लेकर पूरे बाजार का उन्होंने भ्रमण किया तथा मौजूद मातहतों को आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने सिकंदरपुर के लोगों से शांति पूर्वक होली का त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील किया. उन्होंने लोगों से अपील किया कि होली का त्यौहार आपसी भाईचारे का त्योहार है सभी आपस में मिलजुल कर होली का त्यौहार मनाए.

 

भाजपा नेता संजय यादव और समर्थकों ने खेली होली

होली के दिन पूर्व विधायक व भाजपा नेता संजय यादव ने अपने आवास करमौता में कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों व समर्थकों के साथ जमकर होली खेला. वहीं सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में लोगों की बीच पहुंचकर सभी को होली की शुभकामना दी. उन्होंने कहा कि होली आपसी भाईचारे का त्यौहार है. सभी लोगों को एक दूसरे से मिलकर होली मनाना चाहिए.

(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE