ऐतिहासिक दुर्गा विसर्जन जुलूस गाजे-बाजे,ढोल -तासे,नगाड़े और मनमोहक झांकियों के साथ निकला

रेवती, बलिया. स्थानीय नगर पंचायत का ऐतिहासिक दुर्गा विसर्जन जुलूस गुरूवार को गाजे-बाजे,ढोल -तासे,नगाड़े तथा मनमोहक झांकियों के साथ निकला. जो अपने निर्धारित मार्गों से होते हुए अपने निर्धारित स्थल पर जाकर देर सायं मूर्ति विसर्जन के साथ संपन्न हुआ.

 

नगर के परंपरा के अनुसार गुदरी बाजार स्थित मूर्ति नंबर दो बड़ी बाजार स्थित मूर्ति नंबर 1 से मिली. जहां से दोनों मूर्तियां मूर्ति नं.तीन से मिलते हुए तीनों मूर्तियां लाइन में लगने के लिए बीज गोदाम की तरफ रवाना हो गई.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

तत्पश्चात पुलिस की देखरेख में विभिन्न स्थानों पर स्थापित 22 दुर्गा प्रतिमाएं बीज गोदाम पर लाइन में लगी. वहां से करीब दो बजे विशाल दुर्गा विसर्जन जुलूस नगर के उत्तर टोला दुर्गा मंदिर,बुढ़वा शिव मंदिर,पुल,डाकघर,बिचला गढ़ हनुमान मंदिर, गुदरी बाजार,तिवारी मोहल्ला,ठाकुरबारी,रामलीला मैदान, सेनानी पथ से आधा दर्जन से अधिक मूर्तियां दह ताल में वहीं अधिसंख्य मूर्तियां बस स्टैंड होते हुए कोलनाला नाला में देर सायं तक विसर्जित करने का क्रम जारी रहा. 22 दुर्गा प्रतिमाओं तथा करीब 8 दर्जन से अधिक अन्य प्रतिमाओं के साथ करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे जुलूस में जहां बच्चे,बूढ़े,नौजवान ढ़ोल,नगाड़े तथा भांगड़े की धुनों पर थिरक रहे थे।वहीं माता रानी के भक्ति मय नारों से मानों पूरा आकाश मंडल गुंजायमान हो रहा था. जुलूस में विभिन्न समितियों द्वारा निकाली गई मनमोहक झांकियां लोगों को बरबस ही अपने तरफ आकृष्ट कर रही थी.

 

जुलूस को देखने के लिए लोग अपने अपने दरवाजे तथा छतों पर चढे़ थे. जुलूस के क्रम में जगह-जगह महिलाओं द्वारा मूर्तियों का पूजन अर्चन किया जा रहा था. सुरक्षा के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह,एसएसआई बृजेश सिंह,एसआई धर्मेन्द्र दत्त,चन्द्रभूषण पाण्डेय जुलूस में मुस्तैद रंहे. जुलुस में मुख्य रुप से नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय शंकर पाण्डेय “कनक”,राणा योगेन्द्र विक्रम सिंह माण्डलू, अतुल पाण्डेय बब्लू,अमित पांडेय पप्पू,ओंकार नाथ ओझा,महेश तिवारी,भोला ओझा,संतोष चौरसिया,गोल्डू केशरी, टीएन उपाध्याय,राजेश,कलयुगी पाण्डेय,कुन्दन पाण्डेय आदि रहे.

(रेवती संवाददाता पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE