हाईटेंशन तार ने ली महिला की जान और हादसों की अन्य खबरें

बलिया। पकड़ी थाना क्षेत्र के बाछापार गांव में बुधवार की सुबह छत पर कपड़ा फैलाने के दौरान ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 47 वर्षीय महिला गंभीर रूप से झुलस गई. आस-पास मौजूद लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. पकड़ी थाना क्षेत्र के बाछापार गांव निवासिनी ज्ञांती देवी (47) पत्नी बेचू राय बुधवार की सुबह अपने छत पर कपड़ा फैला रही थी, इसी दौरान उनके छत के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आकर झुलस गई.

बुलेट कमांडर की भिड़ंत के बाद छात्रनेता पर हमला

बलिया सदर कोतवाली क्षेत्र के चन्द्रशेखर नगर के पास बुलेट कमांडर की टक्कर हो गई. इसके बाद बुलेट सवार व कमांडर चालक में कहासुनी हुई. इसी दौरान चालक का समर्थन करते हुए एक युवक बुलेट सवार छात्र नेता ओमकार सिंह (34) निवासी सोनपुरा, बांसडीह रोंड पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले में छात्रनेता गम्भीर रूप से घायल हो गए. हमला करने वाले युवक को पकड़ लिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हमला करने वाले युवक को हिरासत में लेकर घायल छात्रनेता को जिला अस्पताल भेजा.

ट्रैक्टर की चपेट आया अधेड़ जख्मी, हालत गंभीर

रसड़ा-नगरा मार्ग के कमतैला गांव के समीप बुधवार को सायं लगभग 5 बजे ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार बालाजी गुप्ता (45 वर्ष) पुत्र श्रीकिशुन निवासी नरही गंभीर रूप से घायल हो गए. बालाजी बाइक से रसड़ा की ओर आ रहे थे, तभी टैक्टर धक्का मारते हुए भाग निकला. बाद में उन्हें सड़क से उठाकर फुलेहरा स्मारक पालिटेक्निक कॉलेज के शिक्षक द्वय बीके राय व संजय यादव ने अपनी बाइक पर बैठाकर रसड़ा सीएचसी पहुंचाया. वहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने बालाजी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

खड़े ट्रक से जा भिड़ा बाइक चालक

रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग के अखनपुरा गांव के निकट मंगलवार की रात लगभग आठ बजे सड़क के किनारे खड़े ट्रक से बाइक टकरा गई. इस घटना में बाइक सवार किशोर अमरजीत खरवार पुत्र जयप्रकाश खरवार निवासी नगहर गंभीर रूप से घायल हो गया. किशोर अपनी बाइक से रसड़ा की ओर आ रहा था, तभी सड़क के किनारे टाइल्स उतार रहे ट्रक के पीछे जाकर टकरा गया. घायल युवक को तत्काल रसड़ा अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’