बलिया। नगरा-बेल्थरारोड मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार की शाम तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आकर दवा एजेंट युवक की मौत हो गई. पिकअप संग भाग रहे चालक को पुलिस ने अपने कब्जे में लेने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया.
कतुआपुरा, मऊ निवासी रवि शर्मा (25) किसी होम्यिोपैथ दवा कंपनी में एमआर थे. घटना के दिन वह दवा की सप्लाई करने बिल्थरारोड जा रहे थे. अभी वह पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे ही थे कि बिल्थरारोड की तरफ से नगरा आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया. घटना के बाद चालक पिकअप लेकर भाग निकला, जिसे पीछा कर लोगों ने बाजार में पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने घटना की खबर युवक के परिजनों को दे दिया है.