

इलाहाबाद। सूबे की अखिलेश सरकार को झटका देते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 17 ओबीसी जातियों को एससी सर्टिफिकेट देने पर रोक लगा दी है. अब अगली सुनवाई 9 फ़रवरी को होगी.
22 दिसम्बर 2016 को समाज कल्याण विभाग ने सर्टिफिकेट देने का आदेश दिया था. इस आदेश के खिलाफ एक याचिका हाईकोर्ट में दायर की गई. कोर्ट में दलील दी गई कि ऐसा आदेश जारी करने का अधिकार सिर्फ केंद्र सरकार को है. दलील सुनने के बाद कोर्ट ने रोक लगा दी.
