इलाहाबाद। सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट पूर्व सांसद और बाहुबली नेता अतीक अहमद पर काफी सख्त दिखा.
कोर्ट ने एडवोकेट जनरल को आदेश दिया कि बुधवार को अतीक अहमद और उनके भाई पर जितने एफआईआर हैं, उसकी स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल करें. हाईकोर्ट ने सूबे के डीजीपी से प्रदेश के बेस्ट पुलिस अधिकारियों का नाम पूछा है, जिसे शियाट्स ( नैनी स्थित डीम्ड यूनिवर्सिटी) मामले की विवेचना सौंपी जा सके. अतीक अहमद इस समय शियाट्स में कर्मचारियों और अध्यापकों से मारपीट के मामले में नैनी जेल में बंद हैं.