इलाहाबाद। बसपा प्रमुख मायावती, उनके पिता प्रभु दयाल और भतीजे आनंद कुमार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है.
सन् 2006 में मायावती के गांव बदलापुर का 7435 वर्ग मीटर खेती की जमीन को आबादी की जमीन बताकर भतीजे आनंद कुमार को आवंटित करने का मामला प्रकाश में आया था. इस मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर याचिका दाखिल हुई. 43433 वर्ग मीटर जमीन का लैंड यूज एसडीएम ने चेंज किया था.