सिकन्दरपुर (बलिया)। पतंजलि परिवार ने आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिन जड़ी-बूटी दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया. अनेक स्थानों पर जहां गिलोय, आंवला, तुलसी, पाषाणमेद, परिजात आदि जड़ी बूटियों के पेड़ पौधे रोपे गए. वहीं गांधी इंटर कॉलेज के प्रांगण में प्राचार्य उदय बहादुर सिंह की देखरेख में हवन का कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें विशिष्ट जनों ने भाग लिया.
गाय के महत्व को रेखांकित किया
मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता अरविंद कुमार राय ने आचार्य जी के व्यक्तित्व एवं समाज उत्थान के लिए किए गए प्रयासों के बारे में चर्चा किया. साथ ही गिलोय व गाय के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि अधिकांश रोगों के निदान में सक्षम है. देसी गाय के महत्व के बारे में चर्चा किया. कहा कि इस नस्ल की गाय का दूध पीने से शरीर बलवान व व्याधि मुक्त होता है.
जड़ी बूटी से होने वाले लाभ की जानकारी दी
संचालन करते हुए पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रविश श्रीवास्तव ने जड़ी बूटियों से होने वाले लाभ के बारे में चर्चा करते हुए आभार व्यक्त किया. वरिष्ठ भाजपा नेता अच्छे लाल यादव, अजीत राय, भारत स्वाभिमान सिकंदरपुर के प्रभारी डॉ.अंजनी कुमार, तहसील प्रभारी त्रिपुरारी त्रिपाठी, किसान प्रभारी रमाशंकर यादव, डॉ.मुसाफिर चौहान, सतीश वर्मा आदि मौजूद थे.
आज की टॉप फाइव खबरें
बच्चे के किडनैपर को पुलिस ने धर दबोचा
बलात्कार की कोशिश में रंगे हाथ पकड़े गए
किशोरी के गर्भवती होने का मामला पहुंचा एसपी दरबार
चलती ताप्ती गंगा ट्रेन से कूद गए तीन बच्चे
‘केक’ काट कर मनाई गई ‘पंडित’ छोटे लोहिया की जयंती
बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें