स्वास्थ्य शिविर में सहयोग के लिए मंत्री ने दिया निर्देश

बैरिया (बलिया)। उत्तर प्रदेश सरकार के स्वस्थ मंत्री रविदास मेहरोत्रा ने बलिया के सीएमओ डॉ. पीके सिंह को टेलीफोन कर सोनबरसा में रविवार को आयोजित होने वाली स्वास्थ्य शिविर में पूरा सहयोग देने का निर्देश दिया है.

इस क्रम में सीएमओ ने क्षेत्र के सभी अस्पताल के चिकित्साधिकारियों व चिकित्सा कर्मियों को सोनबरसा में सपा नेता मनोज सिंह के नेतृत्व आयोजित चिकित्सा शिविर में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है.

पांच सौ लोगों को बांटा जाएगा कम्बल – मनोज सिंह

समाजवादी पार्टी के महासचिव मनोज सिंह ने रविवार को सोनबरसा अस्पताल में आयोजित होने वाली निःशुल्क चिकित्सा शिविर में शामिल होकर लाभ उठाने का आग्रह क्षेत्रीय लोगों से किया है. मनोज सिंह ने बताया कि रविवार को ही सोनबरसा अस्पताल मे ही पांच सौ गरीब लोगों में निःशुल्क कम्बल वितरित किया जायेगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’