हल्दी, बलिया. थाने के 112 नंबर पर तैनात हेड कांस्टेबल की तबीयत सोमवार की सुबह अचानक खराब हो गई जिसे पुलिसकर्मियों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
वाराणसी के जनसा थाना क्षेत्र के राखीनेवाद गांव निवासी प्रदीप कुमार पुत्र मेवालाल जो हल्दी थाना के 112 नंबर पुलिस वैन पर थे. सोमवार की सुबह उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को उनका शव सौंप दिया जायेगा.
रिपोर्टर:-आरके