बेल्थरारोड. स्थानीय आर्य समाज पाठशाला में रविवार को योग शिक्षक दूधनाथ शर्मा के दिशा निर्देशन में कोरोना से जनहानि को रोकने, पितृ दोष के निवारण और पितरों की शांति के लिए हवन एवं यज्ञ का आयोजन किया गया।
इसमें भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य देवेंन्द्र कुमार गुप्त,आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी हृदयानंद सिंह,तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव, डीएवी इंटर कॉलेज के प्रवक्ता श्रीकान्त यादव,बरनवाल धर्मशाला के अध्यक्ष पुरुषोत्तम बरनवाल,योग शिक्षक संजीत कुमार शर्मा,रजिंदर बरनवाल,सतीश शर्मा ,भुवाल मद्धेशिया, राकेश वर्मा,रामबचन उर्फ टुनटुन शर्मा आदि ने पितरों की शांति व कोरोना से मुक्ति के लिए वैदिक मंत्रों के साथ आहुतियां दीं।
हवन एवं यज्ञ में भाग लेने वाले यजमानो के द्वारा कोरोना महामारी से कैसे बचा जाय। बचाव व सावधानियों पर विस्तृत चर्चा की गई तथा सरकार की गाईड लाइन का सख्ती से पालन करने के लिए सभी लोगो से अनुरोध किया गया।
(बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)