गाजीपुर के हार्टमनपुर कांवेंट में मिलन समारोह

गाजीपुर। ख्रीस्त जयंती के उपलक्ष्य में हार्टमनपुर कान्वेंट में  सिस्टर सुपिरियर अभया के नेतृत्व में सभी सिस्टर गण एवं हार्टमन इंटर कालेज के सभी स्टाफ के लिए एक मिलन कार्यक्रम का बहुत ही  सुन्दर आयोजन किया गया.

प्रधानाचार्य फादर पी0 विक्टर के साथ कान्वेंट पहुंचे सभी शिक्षक गण का सि0 अभया ने जोरदार ढंग से  स्वागत किया. सि0 मझेला ने पवित्र बाइबिल से आयते पढ़कर प्रभु ईसा के जन्म पर प्रकाश डाला. फादर जयरतन् पल्ली पुरोहित ने शिक्षक के कर्तव्य भूमिका और महत्व पर प्रकाश डाला. बोर्डिंग के बच्चे और बच्चियों ने फादर तेनसिंह के नेतृत्व में कोरल सिंगिंग ( ख्रीस्त मांगलिक) गीत गाया. तत्पश्चात क्रिसमस केक और कई प्रकार की मिठाइयों का वितरण किया गया. अंत में फादर पी0 विक्टर ने सभी उपस्थित लोगों को ख्रीस्त जयंती की शुभ कामनाएं दी और कहा कि यह पर्व खुशियां बांटने का पर्व है. विशेषकर उनके साथ जो समाज के अन्तिम पायदान पर हैं. इस अवसर पर प्रभाकर मणि त्रिपाठी, सीडी जान, अनिल मिश्रा, दिनेश पाठक, सत्य प्रकाश, शुभनरायण यादव, राजेश कुशवाहा, उदय कुमार, अजय कुमार, ईसरत अतिया, स्वर्ण लता समेत सभी शिक्षक शिक्षिका व स्टाफ के लोग उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’