राजस्थान उपचुनाव जीत पर अगराए कांग्रेसी

रसड़ा (बलिया)। गांधी पार्क के मैदान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के उपचुनाव में क्लीन स्वीप करने पर मिष्ठान वितरण एवं आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया. कार्यकर्ताओं ने राजस्थान में अलवर और अजमेर लोकसभा सीट एवं मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर बीजेपी को करारी मात देकर कांग्रेस की भारी जीत पर प्रसन्नता व्यक्त की. कहा की इस जीत से मोदी सरकार की उल्टी गिनती शुरु हो गई है. आने वाले लोकसभा चुनाव में देश के युवा नेता राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. राहुल गांधी की तरफ देश की जनता आशा भरी नजरों से देख रही हैं. इस मौके पर शिवजी तिवारी, मनजीत सिंह, मनोज सिंह, विशाल चौरसिया, सूर्यकांत यादव, प्रदीप तिवारी, सुरेश तिवारी, आशुतोष पाण्डेय, उमेश राजा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’