बच्चों के विवाद पर दो पक्षों में झड़प, आधा दर्जन लोग घायल

  • गांव के बिंद परिवार वालों ने अधिकारी के परिवार पर किया हमला

बांसडीह : क्षेत्र के राजपुर गांव में मंगलवार को बच्चों के विवाद में दो पक्षों के संघर्ष में मऊ के बाट माप अधिकारी समेत आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी जिला अस्पताल में भर्ती कराये गये हैं. तनाव के बाद गांव में पीएसी और पुलिस बल तैनात है.

राजपुर गांव के मणि बहादुर सिंह(52) मऊ में बाट माप अधिकारी हैं. इनके भाई की पत्नी शांति सिंह गांव की प्रधान है. होली के दिन पूरा परिवार लोगों के साथ होली की खुशी मना रहे थे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

 

इस दौरान बच्चों के विवाद पर गांव के बिन्द परिवार के लोगों ने ईंट-पत्थर और डंडे से हमला बोल दिया. इससे मणि बहादुर सिंह, त्रिभुवन सिंह (40), राजीव रंजन सिंह (30), शक्ति कुमार सिंह (25), बलवंत सिंह (20) और सचितानन्द रावत (45) घायल हो गये.

 

 

गांव वालों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. कोतवाल राजेश सिंह, नजदीकी थानों की पुलिस और पीएसी के साथ गांव में भ्रमण करते रहे. कोतवाल ने बताया कि गांव में शांति है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE