
हल्दी,बलिया. हल्दी थाना क्षेत्र के गंगापुर हुकुम छपरा गंगा घाट पर रविवार की शाम एक 65 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव की सूचना पर मौके पर भीड़ एकत्र हो गई.
सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर मरने वाले की शिनाख्त का प्रयास किया गया लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी. ततपश्चात पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
थानाध्यक्ष हल्दी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गंगा घाट पर मिले मृत व्यक्ति का शिनाख्त के लिए काफी प्रयास किया गया. यह व्यक्ति कहां है और यहा कैसे पहुंचा इसके विषय में क्षेत्रीय लोगों से पूछताछ
की गयी, लेकिन कोई जानकारी पता नहीं चल पाई. व्यक्ति कुर्ता व लुंगी पहने हुए है. जिसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया.
(हल्दी से आरके की रिपोर्ट)