हल्दी सहतवार रोड के भी दिन फिरे, निर्माण कार्य तेज

बलिया लाइव ब्यूरो
कहते हैं घुरे के भी दिन फिरते हैं. इस बात की तस्दीक कर रहा बलिया जिले का हल्दी सहतवार मार्ग. बरसो बाद प्रशासन को इस पर दया आई. बलिया, बैरिया और बांसडीह सरीखे तीन-तीन विधानसभा क्षेत्रों के बार्डर पर पर दर्जनों गांवों को बरसों बाद सड़क की सौगात मिली है. इन गांवों को एनएच 31 से जोड़ने वाले हल्दी-सहतवार मार्ग का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. बरसात से पहले सड़क पर गिट्टी बिछाने का काम पूरा हो जाएगा, जिससे कीचड़ से राहत मिलेगी. सड़क का निर्माण पीडब्लूडी करा रहा है. 7 मीटर चौड़ी सड़क सीमेंटेड बन रही है. इससे कम से कम अगले साल वोट देते जाते वक्त लोगों को सहूलियत रहेगी. अरसे से यह सड़क जर्जर थी. बरसात के दिनों में सफर जानलेवा हो जाता था. दो साल से बरसात में आवागमन भी बंद हो जा रहा था. इसको लेकर ग्रामीण कई बार सड़क जाम व आंदोलन भी कर चुके थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’