साले के साथ मिलकर की थी पत्नी के आशिक की हत्या
बलिया. गंगा उस पार नौरंगा भुवालछपरा के बीच बीते सात दिसंबर को हत्या कर फेंके गए शव की शिनाख्त के बाद पुलिस व एसओजी टीम द्वारा घटना का राजफाश करते हुए सोमवार की देर रात को हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दूसरा आरोपी अभी भी फरार है.
एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि मृतक विश्वकर्मा यादव बिहार के भोजपुर जनपद अंतर्गत कृष्णगढ़ थाना अंतर्गत बभनगांवा निवासी है, जो छह दिसंबबर को घर से बाजार जाने को कह कर बाइक लेकर निकला था. दूसरे दिन उसका खून से लतपथ शव भुवाल छपरा के निकट मिला था. जिसके सीने में गोली लगी थी और गला आधा कटा था.
शव की शिनाख्त के बाद मुखबिरों के सहयोग से मामले का राजफाश करते हुए हत्या के एक आरोपी अजित यादव पुत्र परमहंस यादव भुवाल छपरा थाना बैरिया को सोमवार की देर रात को गिरफ्तार कर लिया गया. अजित यादव के पास से 315 बोर का एक तमंचा व दो कारतूस बरामद हुआ है. जबकि हत्या में शामिल दूसरा आरोपी अनिल यादव निवासी बीरपुर थाना शाहपुर भोजपुर, बिहार फरार है.
एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि अजित यादव की पत्नी से विश्वकर्मा यादव के संबंध थे. अक्सर अजित यादव की पत्नी से मिलने के लिए विश्वकर्मा यादव भुवाल छपरा स्थित उसके घर आ जाता था. अजित यादव ने विश्वकर्मा यादव को कई बार मना किया था कि तुम यहां ना आया करो, लेकिन वह मान नहीं रहा था.
छह दिसंबर की रात अजित की पत्नी से मिलने के लिए विश्वकर्मा यादव भुवाल छपरा आया था, जहां धोखे से उसे भुसौला के निकट ले जा कर अजित ने अपने चचेरे साले अनिल यादव के साथ मिलकर विश्वकर्मा यादव की हत्या कर दी. इस प्रकरण में चौकीदार ओमकार नाथ पासवान की तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह के अलावा सर्विलांस सेल के प्रभारी विश्वनाथ यादव, एसओजी प्रभारी अजय यादव, उपनिरीक्षक शिवचंद यादव, दिलीप राय आदि शामिल रहे.
-
आशीष दुबे की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/